सफाई व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वर्तमान में डेंगू से आमजन को बचाना हमारी प्राथमिकता है- आयुक्त

शेयर करें

दुर्ग। नगर 18 सितम्बर। प्रदेश में बढ़ते हुए डेंगू प्रभाव को देखते हुए आज निगमायुक्त हरेश मंडावी शनिवार को डाटा सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की आकस्मिक बैठक बुलाकर डेंगू रोकधाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा डेंगू से बचाव हेतु महासफाई अभियान सभी 60 वार्डों में डेंगू के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से अभियान निरन्तर जारी रखें। जिस में यहाँ सुनिचित किया गया कि स्वच्छता निरीक्षक सभी सफाई दरोगा और सभी सुपर वाइजर सभी वार्डो के सभी घरों में जाकर कूलरों का निरीक्षण बारीकी से जांच करेंगे। टंकियों की सफाई नालियों की सफाई उसमे टेमीफाम का छिड़काव करें और साफ सफाई करवाए और जहाँ जहाँ रुका हुआ पानी है उसमें टेमीफास और जला हुआ ऑयल का छिड़काव निरन्तर करे। सभी वार्डो में नालियों की सफाई बेहतर करवाए जिससे कि नालियों में मच्छर न पनपने पाए। उन्होंने कहा कि समय समय पर वार्डो में व्यपाक फॉकिंग कराया जाए जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं के द्वारा की जाएगी।लगातार मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए और सभी स्वच्छता निरीक्षक सभी वार्डो में सतत मॉनिटरिंग करेगे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेंगू से आमजन को बचाना हमारी प्राथमिकता है। जिसके लिए सभी 60 वार्डों में चरणबद्ध तरीके से महा अभियान लगातर चलाया जा रहा। आम नागरिकों को डेंगू से बचाव हेतु अवगत कराएं की घर पर पानी भरकर न रखें, घरो और कूलरों में साफ सफाई रखें,उन्होंने कहा प्रचार प्रसार हेतु वाहनों में व्यपाक स्तर मुनादी का कार्य, पम्पलेट का वितरण,बैनर पोस्टर ,स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के साथ मिलकर समन्वय स्थापित कर महाअभियान चलने के निर्देश दिए। जिसमें जन जागरण के लिए क्षेत्र के पार्षदों का भी सहयोग लेते रहे। विशेष रूप से सफाई व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। लचर सफाई व्यवस्था पर कार्रवाई की जाएगी।इस कड़ी में उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव हेतु महाअभियान चलाया जा रहा है।इसमे नोडल अधिकारी,स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और निगम के स्वच्छता निरीक्षक,सफाई दरोगा समेत सुपर वाइजरो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया की वे अपने अपने समस्त वार्ड क्षेत्रो में जाकर कूलरों,टाँकीयो,तप बर्तनों समेत अन्य चीजों में जिसमे पानी भरा हो उसकी जांच करें और साथ ही साथ डेमीफाम का छिड़काव करें।बैठक में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल,मेनसिंह मंडावी,राजू सिंह,सुरेश भारती, राजेन्द्र सर्राते,शेखर वर्मा,रामलाल भट्ट के अलावा स्वस्थ्य विभाग टीम मौजूद थे।

Sparsh
  • Related Posts

    जिला रोजगार कार्यालय में सामूहिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन
    • July 10, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग //  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 28 जुलाई 2025 से प्रति सप्ताह न्यूनतम 20 आवेदकों के समूह हेतु निःशुल्क सामूहिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।…

    और पढ़ें
    शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का सकारात्मक प्रभाव: ग्रामीण स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में आया सुधार
    • July 10, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग // राज्य शासन द्वारा शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का सकारात्मक असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है।…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *