निरन्तर रात 10 बजे तक पार्किंग एरिया और फूल मार्केट के सामने कचरा लेने हेतु निगम की गाड़ी खड़ी रखने के लिए निर्देश:

शेयर करें

इंद्रिरा मार्केट कुँआ की स्थिति पर कमिश्नर नाराज हुए,1 घंटे बाद सफाई शुरू:

दुर्ग। 18 सितम्बर. नगर निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने आज शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के साथ शहर के इंद्रिरा मार्केट, बाजार के वार्डो में पैदल धूम – घूमकर सफाई को लेकर सुबह-सुबह कमिश्नर हरेश मंडावी ने वार्ड 30 इंद्रिरा मार्केट और वार्ड 32 हटरी बाजार अनाज लाइन,पांच का कंडील,पार्किंग क्षेत्र समेत अलग-अलग जगहों में साफ सफाई किया गया मॉनिटरिंग साथ ही अग्रवाल मिष्ठान भंडार के सामने पुराने कुँए को देखकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की गैंग लगवाकर साफ सफाई का कार्य शुरू करवाया गया और बड़ी नालियों ओर छोटे नालियों की साफ सफाई निरन्तर बनाए रखने के लिए एवं नालियों में ब्लीचिंग पाउडर और चुना नालियों की सफाई के बाद छिड़काव के निर्देश दिए गए।


साफ सफाई व्यवस्था को लेकर कमिश्नर मंडावी ने शहर की सफाई के काम में कोताही बरतने वाले लापरवाह स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा और सुपर वाइजर को सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी.होती रहेगी मॉनिटरिंग। शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था, स्वच्छता रैंकिंग में बढ़ोतरी और सफाई के प्रति आम लोगों को ज्यादा जागरूक करने के लिए यह लगातर मॉनिटरिंग की जा रही है. ये कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी. आयुक्त शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर सजग नजर आ रहे हैं।


कमिश्नर हरेश मंडावी ने सभी वार्ड सुपर वाइजरों को निर्देशित कर कहा कि वे अपने-अपने वार्डो में देखें कि किसी दुकानों में डिस्पोजल गिलास और पानी पाउच तो विक्रय नहीं किया जा रहा है। अपना काम करते हुये इस पर ध्यान रखें।

साथ ही यह भी देखें कि जो गंदगी कर रहे हैं, उन्हें भी पकड़ें और उन पर जुर्माना लगवायें। आम जनता के द्वारा गंदगी और अव्यवस्था की सूचना शिकायत पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंह मंडावी,जसवीर सिंग भुवाल,राजेन्द्र सराते, सुरेश भारती, राजू सिंह,रामलाल भट्ट के अलावा स्वास्थ्य विभाग अमला मौजूद थे

Sparsh
  • Related Posts

    राज्य में मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि: CGMSC ने तीन दवाओं को तीन वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट किया
    • November 11, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने दवाओं की गुणवत्ता में कमी पर सख्त रुख अपनाते हुए तीन दवाओं को अमानक पाए जाने के बाद आगामी तीन…

    और पढ़ें
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष राज प्रकाश व्यास ने की मुलाकात
    • November 11, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष श्री राज प्रकाश व्यास ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में फार्मा निर्माण इकाई की स्थापना में रुचि…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *