कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज से जंतर मंतर पर करेंगे आंदोलन, शर्तों के साथ मिली मंजूरी

शेयर करें

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान आज (22 जुलाई) से जंतर-मंतर पर भारी सुरक्षा के बीच एक आंदोलन शुरू करेंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नौ अगस्त तक अधिकतम 200 किसानों को प्रदर्शन की विशेष अनुमति दे दी है.

दिल्ली पुलिस की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि किसानों को जंतर-मंतर पर कुछ शर्तों के साथ परमिशन दी गई है. पुलिस ने बताया कि 200 किसानों का एक समूह पुलिस की सुरक्षा के साथ बसों में सिंघु बॉर्डर से जंतर-मंतर आएगा और सुबह11 बजे से शाम 5 बजे तक विरोध प्रदर्शन करेगा.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियनों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) को इस बारे में एक शपथपत्र देने के लिए कहा गया है कि सभी कोविड नियमों का पालन किया जाएगा और आंदोलन शांतिपूर्ण होगा. एसकेएम ने कहा कि संसद का मॉनसून सत्र यदि 13 अगस्त को समाप्त होगा तो जंतर-मंतर पर उनका विरोध प्रदर्शन भी अंत तक तक जारी रहेगा. हालांकि उपराज्यपाल ने 9 अगस्त तक प्रदर्शन की अनुमति दी है.

कोविड नियमो को लेकर देना होगा शपथ पत्र

  • करीब 200 के आसपास किसान बसों के जरिए जंतर-मंतर पहुंचेंगे और जंतर मंतर पर ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे.
  • किसानों की बस बकायदा पुलिस निगरानी में जंतर-मंतर पहुंचेगी.
  • किसान सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर जंतर-मंतर पहुंचेंगे.
  • किसानों को जंतर-मंतर पर चर्च साइड शांतिपूर्ण तरीके से बैठाया जाएगा.
  • किसानों के बसों को जंतर-मंतर पर सुलभ शौचालय और साउथ इंडियन खाने की शॉप के आसपास खड़ा करवाया जाएगा.
  • जंतर मंतर और किसानों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां जंतर मंतर पर तैनात की जाएंगी.
  • एक कंपनी में करीब 65 फोर्स के जवान शामिल होते हैं.
  • इसके अलावा आई-कार्ड चेकिंग और बैरी कटिंग की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी.
  • कोविड नियमों का पालन करते हुए सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक किसान संसद चलेगी.
  • शाम 5 बजे किसान अपना प्रदर्शन खत्म कर वापस सिंघु बॉर्डर लौट जाएंगे.(साभार जी न्यूज़)
Sparsh
  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की
    • July 3, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंचालू खरीफ सीजन में अब 17.18 लाख मेट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य रायपुर // देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में…

    और पढ़ें
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह से की मुलाकात
    • June 6, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंनई दिल्ली // छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माओवादी विरोधी…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *