
देश । खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग शुरू कर दी है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बी टाउन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर योग करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के पहले दिन की फोटो शेयर की। इस फिल्म को उन्होंने अपनी बहन अल्का भाटिया को डेडिकेट किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि पेडनेकर होंगी। रक्षाबंधन में अक्षय कुमार की बहन का किरदार सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत निभाने जा रही हैं।(साभार टाइम नाउ डिजिटल)

