
नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार थलापती विजय आज यानी कि 22 जून को अपना 47वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। विजय ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही अपने फैंस को एक सरप्राइड दिया है। विजय ने अपनी आगामी फिल्म का नाम और उसका पोस्टर रिवील कर दिया है। विजय के इस सरप्राइज के बाद से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।दरअसल विजय ने अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर रिवील किया है। इस फिल्म का नाम ‘बीस्ट’ होगा। फिल्म का पोस्टर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। फिल्म के पोस्टर में विजय हाथ में मशीन गन पकड़े हुए टफ लुक में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन डायरेक्ट कर रहे हैं और वो ही इस फिल्म के लेखक भी हैं।

