सूचना का अधिकार अधिनियम की उड़ाई जा रही धज्जियां

शेयर करें


धमधा। सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत चंदूलाल चंद्राकर कला एवं वा. महाविद्यालय धमधा नोडल अधिकारी द्वारा गलत एवम भ्रामक जानकारी देकर धज्जियां उड़ाई जा रही है शासकीय नियमानुसार महाविद्यालय में कार्यरत प्राचार्य प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक कर्मचारी को महाविद्यालय के समीप रहना अनिवार्य है वही इस पर जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी आर.एस.कोसरे द्वारा भ्रामक जानकारी देकर भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया है मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय एवं आस-पास के ग्रामीण अंचलों के मकान मालिकों से फर्जी हस्ताक्षर कराकर निवास रहने की जानकारी दी गई है जो कि सरासर गलत है प्राचार्य सहित प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण दुर्ग-भिलाई अनियंत्र स्थानों से आना-जाना करते हैं वही कॉलेज में 3:00 बजे के आसपास सभी स्टाफ नदारद हो जाते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राचार्य एवं स्टॉप गण अपने स्वयं के वाहन से जिला मुख्यालय से आना-जाना करते हैं वहीं धमधा मुख्यालय में एक भी कर्मचारी निवास नहीं करते सूचना के अधिकार के तहत भ्रामक जानकारी देने वाले कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग एबीवीपी कार्यकर्ता कुलपति एवं शिक्षा मंत्री से शिकायत कर ज्ञापन सौंपेंगे वही भ्रामक जानकारी देने वाले अधिकारियों को दुरुस्त कर मुख्यालय में रहने बाध्य कराएंगे। सूचना के अधिकार जानकारी के अनुसार जिन अधिकारी कर्मचारियों का नाम दर्शाया गया है जिसमें जे.के वर्मा पटेल कृषि फार्म मोतीपुर धमधा जिनका गृह भाड़ा 4891/-दर्शाई गई है इसी प्रकार आर.एल. कोसरे सहायक प्राध्यापक बुद्धू राम चक्रधारी सिरना भांठा धमधा 5207/-, डॉ डी.जी.एस बग्गा सहायक प्राध्यापक नयापारा धमधा 5207/-, डॉ. ज्योति केरकेट्टा सहायक प्राध्यापक ग्राम मोतीमपुर धमधा 4118/-, डॉ. एस. के. मिश्रा सहायक प्राध्यापक मुसलमान पारा डगनिया धमधा 4488/-, डॉ. दिव्या नेमा सहायक प्राध्यापक चांदनी चौक हटरी बाजार धमधा 1807/-, उषा कुर्रे सहायक प्राध्यापक कलार पारा धमधा 2041/-, शशि ठाकुर सहायक प्राध्यापक सिरना भाठा धमधा 1807/-, रश्मि मोहंती सहायक प्राध्यापक देवरी धमधा 1702/-, तरुण कुमार पदमवार सहायक प्राध्यापक वार्ड नंबर 2 कबीर कुटी के पास धमधा 1512/-, डॉ. एल.के. देवांगन ग्रंथपाल देवांगन पारा धमधा 5330/-, भुनेश्वरी कश्यप सहायक ग्रेड 2 शंकर नगर वार्ड नंबर 8 धमधा 599/-,जय लाल धुर्वे सहायक ग्रेड 3 शिक्षक नगर धमधा 730/-,सुरेश खटीक प्रयोगशाला तकनीशियन डगनिया धमधा 1558/-, शंकर लाल देवांगन प्रयोगशाला परिचारक कलारपारा धमधा स्वयं के मकान में, विजय कुमार देवांगन प्रयोगशाला परिचारक गंजपारा धमधा 520/-, राजकुमार साहू बुक लिफ्टर बाजार पारा धमधा 808/-, दयाराम साहू भृत्य सिरना भाठा धमधा 755/-, नरेश कुमार मंडावी भृत्य नैय्या पारा धमधा 508/-, कौशल कुमार सोनी चौकीदार वार्ड नंबर 1 धमधा 779/-, ज्ञानेंद्र कुमार मनहरे स्वीपर देवांगन पारा धमधा 757/- यह जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जन सूचना अधिकारी द्वारा सत्यापित जानकारी दी गई है वही मकान मालिकों से प्रमाण पत्र के अलावा किराया नाम में हस्ताक्षर युक्त जानकारी दिया गया है जो कि यह गलत है समूचा कॉलेज की स्टाफ दुर्ग भिलाई व अन्य शहरी क्षेत्रों से आना-जाना करते हैं मौका स्थल मकानों की यदि जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा भ्रामक जानकारी देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ ही विभागीय कार्यवाही के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमधा इकाई इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री कुलपति सहित जिलाधीश के पास जाकर अपना शिकायत युक्त ज्ञापन देकर वस्तु स्थिति से अवगत करा कर कार्यवाही की मांग करेंगे।
जिला मुख्यालय सहित शहरी क्षेत्र से आते हैं समस्त स्टाफ
शहरी क्षेत्र में मुख्यालय धमधा का किरायानामा कम ग्रामीण क्षेत्र सिरना भाठा का किराया अधिकतम
किराए के मकानों की जांच हो तो होंगे बड़े खुलासे
चंदूलाल चंद्राकर 21 स्टाप में से मात्र 2 स्टाफ ही रहते हैं मुख्यालय में

Sparsh
  • Related Posts

    राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हम सब एकजुट : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
    • May 14, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा की जब भी बात आएगी हम सभी…

    और पढ़ें
    10 सितंबर तक वेतन नही मिलने पर अनिश्चितकालीन हडताल करने की दी चेतावनी
    • September 3, 2024

    शेयर करें

    शेयर करेंधमधा ।। शाखा घोठा के अन्तर्गत आने वाले समितियों के कर्मचारी विगत कई वर्षों से अपनी जिम्मेदारियों से कार्य कर रहे है अवकाश के दिवसो में भी रात दिन…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *