ब्रेकिंग: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

शेयर करें

नई दिल्ली। सोमवार को बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं। खास बात ये है कि आज ही अपनी सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। बता दें कि पिछले कई दिनों से कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी ड्रामा देखने को मिल रहा था। इतना ही नहीं हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बीते दिनों येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने के संकेत दिए थे

येदियुरप्पा ने नम आंखों से यह घोषणा करते हुए कहा, मैं इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं दोपहर के भोजन के बाद राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिल रहा हूं और अपना इस्तीफा सौंप रहा हूं। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे 75 साल की उम्र के बाद भी पद पर बने रहने दिया। मैं भविष्य में पार्टी निर्माण गतिविधियों में शामिल रहूंगा।

वहीं अब कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा इस पर आज शाम तक फैसला हो सकता है। वहींं गौड़ा समुदाय से पूर्व केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और भाजपा के महासचिव सीटी रवि भी सीएम की रेस में हैं। कर्नाटक में लिंगायत और वोक्कालिगा समुदाय सबसे बड़े। येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय के हैं। लिंगायत चाह रहे हैं कि उनके समुदाय का ही कोई नया सीएम बने। फिलहाल बताया जा रहा है कि इस पद के लिए मुर्गेश निराणी के नाम पर ज्यादातर लोग सहमत हैं।( newz room post)

Sparsh
  • Related Posts

    प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया
    • November 1, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंप्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि की  घोषणा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया है। श्री मोदी ने इस हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की भी कामना की। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के निकट परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने X पर पोस्ट किया “आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हों। PMNRF से जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये  अनुग्रह राशि दी जाएगी

    और पढ़ें
    ऑपरेशन सिंदूर ने दिया वैश्विक संदेश कि भारत हर चुनौती का जवाब देने के लिए सदैव तैयार है : नौसेना कमांडरों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री
    • October 24, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदिल्ली // रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 23 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली में नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *