
शिक्षक के परिश्रम से पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रहे है लोग

जामुल ।युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य खिलेंद्र कुमार साहू शिक्षक ने भारतीय स्टेट बैंक जामुल के शाखा प्रबंधक पूर्णिमा सिंग व कर्मचारियों कोअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया lशिक्षक के निवेदन पर संस्था के सभी कर्मचारियों ने प्रतिवर्ष एक पौधा, लगाकर उसके बड़े होने तक संरक्षण की जिम्मेदारी का संकल्प लिया lइस अवसर पर शाखा प्रबंधक पूर्णिमा ने पतंजलि युवा भारत संगठन के द्वारा जामुल नगर सहित, दुर्ग जिले के अलग-अलग स्थानों पर किए जा रहे हैं निरंतर वृक्षारोपण अभियान”जीना है, तो वृक्ष लगाएं” की मुक्त कंठ से प्रशंसा की l
