
धमधा-बुधवार की रात 8:30 बजे वाहन कार सीजी 04 एम एक्स 6254 के मालिक विमलेश द्विवेदी पिता इंद्रेश द्विवेदी साकिन देवकर जिला बेमेतरा धमधा से चीर घर होते वापस देवकर जा रहे थे वाहन रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए विद्युत खंभे को ठोकर मार दिया जिससे विद्युत खंभा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं विद्युत प्रवाह बंद होने से धमधा नगरवासी सिरना भाठा सहित आसपास गांव में रात भर विघुत प्रवाह बंद होने से परेशान रहे सूचना पर विद्युत मंडल की टीम द्वारा मौका स्थल की जांच कि गई वही सुबह अग्रिम कार्रवाई करते हुए विद्युत मंडल के कनिष्ठ अभियंता के के सुनहरे द्वारा ₹27900 की राशि तय की गई है दूसरी तरफ पत्र के माध्यम से आरक्षी केंद्र पुलिस थाना धमधा को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पत्र जारी किया गया है उनके पास ट्रांसफार्मर डीपी तोड़ दिया गया विमलेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि ब्रेक फेल हो जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर धमधा के 11kb खंभे को क्षतिग्रस्त हो गया विमलेश द्विवेदी द्वारा लिखित में बयान दिया गया है अग्रिम कार्यवाही पुलिस प्रक्रिया के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने कनिष्ठा अभियंता ने पत्र जारी कर अवस्य कार्यवाही का पत्र जारी किया गया नगर में विघुत खंभा टूटने से नगर वासियो में भारी आक्रोश देखा गया।

