
पटना। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इस बीच बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बड़ा फैसला लिया है और सभी विधायकों को मानसून सत्र से पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है.बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभी 243 विधायकों से मॉनसून सत्र से पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है. इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, विजय सिन्हा ने कहा, ‘सभी विधायक जब मॉनसून सत्र में शामिल होने विधान सभा पहुंचे तो कोरोना का टीका लगवा कर ही आएं. केवल वैक्सीन ले चुके विधायकों को ही विधान सभा में प्रवेश की अनुमति होगी.’ बता दें कि बिहार में कुछ दिनों में विधान सभा का मॉनसून सत्र शुरू हो सकता है.विजय सिन्हा ने कहा, ‘विधायक समाज के प्रहरी होते हैं. अगर वे कोरोना वैक्सीन लगवाते हैं तो लोगों में टीकाकरण को लेकर जो भय है वह खत्म होगा. विधायकों के वैक्सीन लगवाने से आम लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक होंगे।'(साभार zee news )

