9 अगस्त तीसरे सोमवार को बोल बम समिति पाटन द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा

शेयर करें

बोल बम समिति का बैठक संपन्न

पाटन । सोमवार को बोल बम कावड़ यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के तत्वाधान में बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कांवर यात्रा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए निकाली जाएगी जिसमें भक्तगण अपनी इच्छा अनुसार कोरॉना गाइडलाइन का पालन करते हुए सबसे पहले ओग्गर तालाब शिव मंदिर पाटन में जलाभिषेक रुद्राभिषेक करेंगे तत्पश्चात 12:00 बजे टोला घाट में खारून नदी के बीच में विराजित स्वयंभू शिवलिंग में संयोजक जितेंद्र वर्मा जी के नेतृत्व में रुद्राभिषेक करेंगे।

हवनपुजन प कृष्ण कुमार तिवारी जी द्वारा संपन्न किया जाएगा।आज की इस बैठक में जितेन्द्र वर्मा संयोजक बोल बम समिति पाटन क्षेत्र , द्रोण चंद्राकर भरर, दिलीप साहू सदस्य पूर्व माध्यमिक शिक्षा, नेतराम निषाद सरपंच किकिर्मेटा,योगेश निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन, दामोदर चक्रधारी पाटन नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष केशव बंछोर खोरपा, नारद सेन केसरा, जयप्रकाश साहू गुजरा, गोकुल वर्मा झाड़ मोखली ,जीतू शिवहरे कार्तिक विश्वकर्मा सेलुद ,वासु वर्मा मर्रा, सागर सोनी पाटन सहित बोल बम कांवर यात्रा समिति के सदस्यगण उपस्थित हुए।

Sparsh
  • Related Posts

    शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में पी.पी.टी./नान-पी.पी.टी. एवं लेटरल एंट्री की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु अन्तिम अवसर
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग // तकनीकी शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर द्वारा पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन कांउसिलिंग का कार्यकम जारी किया गया है। इस हेतु उनके अधिकारिक वेबसाईट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in…

    और पढ़ें
    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन 11 जुलाई तक आमंत्रित
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग //  परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र-मुरूमखदान व वृन्दानगर 1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *