
भिलाई। आज भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला मांझी प्रकोष्ठ के संयोजक राजू निषाद ने अपनी पूरी टीम की परिचयात्मक बैठक होटल शिव प्रसाद सुपेला में रखी।

इस बैठक में मुख्य रूप से मांझी प्रकोष्ठ जिला के सभी पदाधिकारियों ने अपना अपना परिचय देते हुए समाज के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को जिले में मजबूत करने व समाज की एकजुटता की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिए, मांझी प्रकोष्ठ समाज की ओर से अभी जिले में विभिन्न नगर निगम व पालिकाओं में पार्षद के पद पर कार्यरत है एवं समाज के कई पूर्व पार्षद भी हो चुके हैं। स्वयं मांझी प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजू निषाद पूर्व पार्षद रह चुके हैं।, परिवार से कमला निषाद लगातार 10 वर्षों तक पार्षद रही है, नगरपालिका कुम्हारी में रागिनी निषादभी पार्षद है।इस अवसर पर संयोजक राजू निषाद, सह संयोजक कन्हैया चौधरी ,मीडिया प्रभारी गोविंदा चौधरी, सह मीडिया प्रभारी राजा निषाद, जिला कार्यक्रम प्रभारी धीरज चौधरी, जिला सह कार्यक्रम प्रभारी नीलकंठ निषाद जिला कार्यकारिणी सदस्यों, में मुख्य रूप से राम प्रवेश चौधरी , अश्वनी निषाद, कमल निषाद , खुशीराम निषाद, रोहित साहनी, संतोष चौधरी, अयश चौधरी, संजय चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे
