माया, रूबी और बॉबी, तालिबान से बचाकर ये तीन कुत्ते भी लाए गए दिल्ली

शेयर करें

दिल्ली। तालिबान ने अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया है। अमेरिकी सेना के जाने के कुछ दिनों बाद ही तालिबान ने यह सब किया है। अफगानिस्तान समेत दुनियाभर के तमाम लोग यह देश छोड़कर भाग रहे हैं। भारत द्वारा काबुल स्थित दूतावास से अपने राजदूत और कर्मचारियों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है। इसी बीच दूतावास में तैनात तीन खोजी कुत्तों को भी वापस भारत लाया गया है। इनका नाम माया, रूबी और बॉबी है। इनकी तस्वीरें भी जारी की गई हैं।

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंगलवार को जब भारतीय वायुसेना के विमान के द्वारा भारतीय दल काबुल से भारत पहुंचा तो उसी दल के साथ तीनों कुत्तों को भी भारत लाया गया। फिलहाल उन्हें आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है। कमांडो की टुकड़ी के साथ माया, रूबी और बॉबी मंगलवार को गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना अड्डे पर उतरे थे। ये तीनों भारतीय दूतावास की सुरक्षा में तैनात थे और उन्होंने कई बार वहां पर सुरक्षा अधिकारियों की सहायता भी की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों ने कई बार काबुल में भारतीय दूतावास के पास विस्फोटक को सूंघकर पहचान की और दूतावास के भारतीय कर्मचारियों तथा अफगान कर्मचारियों की सहायता की है। इन तीनों कुत्तों को हरियाणा के पंचकुला में स्थित डॉग ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षित किया गया है। आईटीबीपी के अनुसार तीनों कुत्ते जब भारतीय जमीन पर पहुंचे तो काफी खुश नजर आ रहे थे।

इन तीनों को आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है। भारतीय वायुसेना फिलहाल अफगानिस्तान से राजनयिकों और अन्य लोगों को निकालने में जुटी है। इसी कड़ी में मंगलवार को काबुल से एयरफोर्स का ग्लोबमास्टर विमान 120 लोगों को लेकर दिल्ली पहुंचा। विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया था कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि काबुल में हमारे राजदूत और सभी भारतीय कर्मचारी तुरंत भारत आएंगे।

बता दें कि अफगानिस्तान से बाहर निकलने में भारतीय राजनयिकों को जिस तालिबान से मौत का खौफ था, वे ही उन्हें काबुल के एयरपोर्ट तक हथियारों से लैस होकर पूरी सुरक्षा के साथ छोड़कर गए। काबुल में भारतीय दूतावास के बाहर मशीन गन और रॉकेट लॉन्चर्स के साथ तालिबान के लड़ाके खड़े थे। वहीं परिसर के अंदर 150 राजनयिक थे, जो घबराए हुए थे और बाहर निकलने पर उन्हें तालिबान से जान का डर सता रहा था। लेकिन जब बाहर निकले तो वही बंदूकें लिए खड़े थे। उन्होंने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और साथ जाकर एयरपोर्ट तक छोड़कर आए। ( साभार हिंदुस्तान )

Sparsh
  • Related Posts

    प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया
    • November 1, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंप्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि की  घोषणा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया है। श्री मोदी ने इस हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की भी कामना की। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के निकट परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने X पर पोस्ट किया “आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हों। PMNRF से जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये  अनुग्रह राशि दी जाएगी

    और पढ़ें
    ऑपरेशन सिंदूर ने दिया वैश्विक संदेश कि भारत हर चुनौती का जवाब देने के लिए सदैव तैयार है : नौसेना कमांडरों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री
    • October 24, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदिल्ली // रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 23 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली में नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *