
नवजात शिशुवों व गर्भवती माताओं के कुपोषण दुर करने के लिए पोषण आहार का सही उपयोग करने की जानकारी दी

जामुल। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आंगन बाड़ी केन्द्रों में चलाए जा रहे वजन त्यौहार अंतर्गत एकीकृत महिला बाल विकास विभाग दुर्ग ग्रामीण परियोजना के तहत नदकट्ठी सेक्टर के ग्राम पंचायत बासीन आंगन बाड़ी केन्द्रों में क्षेत्रीय जनपद सदस्य व सभापति महिला एवं बाल विकास समिति जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती हिरामणि देशमुख के मुख्य आतिथ्य व सरपंच बासीन प्रमोद कुमार साहू की अध्यक्षता में तथा उप सरपंच पोषण सोनी व ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों व महिला बाल विकास विभाग नदकट्ठी सेक्टर परिवेक्षक रेणु हेनरी के विशेष आतिथ्य में वजन त्यौहार मनाया गया।
ग्राम के सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की वजन एवं ऊँचाई मापी गई तथा 11 से 18 वर्ष के ग्राम के किशोरियों का वजन व ऊँचाई तथा हीमोग्लोबिन जाँच स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित माताओं को महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक रेणु हेनरी ने नवजात बच्चों के खान पान विशेष ध्यान रखने व शासन द्वारा नवजात शिशुवों व गर्भवती माताओं के कुपोषण दुर करने के लिए दी जाने वाली पोषण आहार का सही उपयोग करने की जानकारी दी जिससे गर्भवती माताओं व नवजात शिशु कुपोषण से मुक्त रहे।बासीन में मनाये गये वजन त्योहार को मनाने में अर्चना टंडन, तुलेश्वरी बन्छोर, रीना देवी बन्छोर, ग्राम के स्वास्थ कार्यकर्ता, मितानीन,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आदि की भूमिका सराहनीय रही।

