
जामुल।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्राम बोड़ेगाँव के आंगन बाड़ी 3 केन्द्रों में वजन त्यौहार सम्पन्न हुआ जिसमे सरपंच प्रतिभा देवांगन मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि के रुप मे दुर्ग ग्रामीण महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी अजय साहू रहे। 0 से 5 वर्ष ग्राम के सभी नवजात बच्चो का वजन व ऊँचाई मापी गई तथा 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं का वजन, ऊँचाई एवं हीमोग्लोबिन जाँच भी किये।
ग्राम ढौर के आंगन बाड़ी के 5 आंगन केन्द्रों में 0 से 5 वर्ष के 254 बच्चों का वजन , ऊँचाई लिए एवं 11से 18 वर्ष के 200 किशोरी बालिकाओं का वजन, ऊँचाई एवं हीमोग्लोबिन जाँच स्वाथ कार्यकर्ता वंदना वर्मा ने किया।

आंगन बाड़ी केन्द्रों को तोरण पताका, रंगोली व गुब्बारों से आकर्षक रूप से सजाये थे ।ग्राम ढौर के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद सदस्य योगिता बंजारे तथा
ग्राम बोड़ेगाँव में कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच प्रतिभा देवांगन पंच टेकराम सिन्हा ने बच्चों की आरती, मंगल तिलक लगा किये।
वजन त्योहार को एकीकृत महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी दुर्ग ग्रामीण अजय साहू के द्वारा बच्चों का वजन को लेकर उपस्थित पालकों से बच्चों के पोषण स्तर के बारे में जानकारी दी गई ।
नदकट्ठी सेक्टर महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक रेणु हेनरी द्वारा बच्चों में होने वाली कुपोषण के बारे में पालकों को समझाईस दी गई व उन्हों ने कहा कि पालक अपने बच्चो की खानपान पर विशेष ध्यान रखे।
ग्राम बोड़ेगाँव के वजन त्यौहार में स्वास्थ्य कार्यकर्ता विद्या राठौर, नोडल अधिकारी शिक्षक अश्विनी देवांगन, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता माध्वी ठाकुर एवं ग्राम ढौर के कार्यक्रम मे मुख्य रुप से नोडल अधिकारी दिप्ती मेश्राम , आंगन बाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी देशलहरे, वीणा साहु, शकुन मनहर, चित्रेखा निर्मलकर , मीना माण्डले शिक्षिका हेमा चंद्रवंशी व सहायिका सुमन साहू आदि के अलावा कार्यक्रम को सफल आयोजन में ग्राम के मितानीन , चेतना महिला पुलिस एवं महिला स्वसहायता समुह के कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रही।

