
जामुल ।अहिवारा विधानसभा के विधायक एवं केबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल द्वारा आयोजित बैठक वार्ड नं 1 कालीमाता वार्ड में केबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार के प्रवक्ता डॉ कौशल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बैठक में संगठनात्मक चर्चा एवं होने वाले नगर पालिका चुनाव के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा वार्ड नं. 1 में बूथ कमेटी कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर, करीम खान, सरोजनी चन्द्राकर, सुनीता चेन्नेवार, भगत सिंह, लल्लन सिंह, रामदुलार, गुल्ली साहू, कमलेश साहू, शैलेंद्र प्रसाद, सुनील राय, अविनाश चन्द्राकर, गौरव उमरे, किरण साहू, मती उमरे, महामंत्री संजय देशलहरे, टोनू देवागन, उमेश चौधरी, डोमार साहू, एल्डरमेन हेमशंकर शर्मा, मन्नू लाल यादव, डॉ अशोक वर्मा, जीवन चन्देल, चन्द्रशेखर शर्मा, बीता राकेश के अलावा वार्डवासी महिला एवं नागरिक गण उपस्थिति थे।

