दुर्ग निगमायुक्त हरेश मंडावी ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे जल की गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव न पड़े इसलिए जल प्रदाय वाले स्त्रोतों पर मूर्तियों का विसर्जन न किया जाए छोटे गणेश को घर पर ही विसर्जन करें

शेयर करें

अपील मूर्तियों के विसर्जन से जल स्त्रोतों में पड़ता है विपरीत प्रभाव आयुक्त

दुर्ग । 10 सितम्बर! नगरीय निकाय और विकास विभाग द्वारा मूर्तियों के विसर्जन से राज्य के जल से स्त्रोतों की जल गुणवत्ता पर पढ़ने वाले विपरीत की रोकथाम के सबन्ध संशोधित दिशा निर्देश जारी किया गया,आज निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी के लिए बनाई टीम।तालाबो में गणेशजी की मूर्ति विसर्जन के अवसर पर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक प्रतिमा विसर्जन स्थल के पहले विसर्जन के दौरान व विसर्जन के एक सप्ताह बाद जल गुणवत्ता की जाॅच करे। जल स्त्रोतों की क्षेत्रानुसार सेम्पलिंग बिन्दु निश्चित करने के निर्देश भी दिये । यह उल्लेखनीय है कि जल स्त्रोतो में प्रतिमाओं के विसर्जन के फलस्वरूप जल की गुणवत्ता प्रभावित होती है, क्योंकि मूर्ति निर्माण में उपयोग किये जाने वाले अप्राकृतिक रंगो में विषैले रसायन होते है, साथ ही प्रतिमाओं के साथ फूल, वस्त्र एवं सजावटी सामान, रंगीन काॅगज व प्लास्टिक आदि प्रतिमाओं के साथ विसर्जित हो जाती है।

निगमायुक्त हरेश मंडावी ने सभी गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया कि वे जल की गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव न पड़े इसलिए जल प्रदाय वाले स्त्रोतों पर मूर्तियों का विसर्जन न किया जाए। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पहले से निश्चित किये गए स्थानों पर ही विसर्जन करें जिससे अन्य नादियों, तालाबो को प्रदूषण होने से बचाया जा सके । प्रतिमाओं के साथ लाई गई सामग्री जैसे वस्त्र, पूजन सामग्री, प्लास्टिक का सामान, पाॅलीथिन आदि जैसे सामग्रीओं को नादि, तालाबों में विसर्जन के दौरान न ड़ाले। प्रतिमा विसर्जन हेतु निर्मित तालाब में मूर्ति विसर्जन कराया जाए जो चारों तरफ से घिरा हो तथा तल में सिन्थेटिक लाइनर लगाया जाता है। जिसमें विसर्जन के उपरान्त बचे हुए अवशेषों को किनारे पर लाकर वा मिट्टी इत्यादि को लैण्ड फिल में डाला जाता है तथा लकड़ी व बांस को पुनः उपयोग किया जा सके। मूर्ति विसर्जन के बाद 24 घण्टे के अन्दर जल स्त्रोतों मंे विसर्जित फूल, वस्त्र, एवं सजावटी सामान को निकाल लिया जाए जिससे जल जीवन पर मूर्ति विसर्जन का न्यूनतम विपरीत प्रभाव पड़े तथा मूर्ति विसर्जन स्थलों के पास ठोस अपशिष्टो को न जलाया जाए

Sparsh
  • Related Posts

    शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में पी.पी.टी./नान-पी.पी.टी. एवं लेटरल एंट्री की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु अन्तिम अवसर
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग // तकनीकी शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर द्वारा पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन कांउसिलिंग का कार्यकम जारी किया गया है। इस हेतु उनके अधिकारिक वेबसाईट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in…

    और पढ़ें
    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन 11 जुलाई तक आमंत्रित
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग //  परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र-मुरूमखदान व वृन्दानगर 1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *