
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंगोरी में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्योहार हरेली महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यरूप से भाजपा दुर्ग जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर, ग्राम चंगोरी सरपंच हिंसा राम पारकर सहित ग्रामवासी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

भाजपा जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर ने अपने उध्बोधन में सभी को छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली के बधाई देते हुए। कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता हमारे देश के मिट्टी का खेल है, जिसे हर गांव गांव के हर एक गली मोहल्ले में खेला जाता है। आज ग्राम चंगोरी में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक एवं हरियाली के त्यौहार के शुभ अवसर पर इस प्रकार के कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर हमारे देश के भविष्य बच्चे लोग हमारे परम्परा से अवगत करा रहे है। जिसे बच्चे लोग अपने आने वाले पीढ़ी को बताएंगे इस प्रकार से हमारे छत्तीगसढ़ के परम्परा आगे पीढ़ी तक चलता रहेगा आदि बाते कहते हुए सभी को इस सुंदर आयोजन एवं हरेली की त्यौहार की बधाई दिए।
