
धमधा। महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाप धमधा नगर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में बदते डीजल पेट्रोल रसोई गैस को लेकर जम कर हल्ला बोला नगर भ्रमण करते हुए रैली के सक्ल पर दुर्ग बेमेतरा स्टेट हाइवे मुख्य मार्ग गंडई चौक के पास सांकेतिक रूप से चक्का जाम किया गया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे राज्य में 5 मिनट का सांकेतिक चक्का जाम करने का निर्णय को लेकर इसी कड़ी में धमधा में सांकेतिक चक्का जाम किया गया इस मौके पर मुख्य वक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन सांकेतिक चक्का जाम किया गया ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा ने अपने उध्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल गैस के मूल्यों में वृद्धि किया जा रहा है आम जनो का महंगाई से कमर टूट चुकी है किसान खासे परेशान है महंगाई नियंत्रण नही कर पाने पर देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को नैतिकता के आधार पर स्तीफा दे देना चाहिए धरना प्रदर्शन को जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजीव गुप्ता,जिला पंचायत सभापति शमशीर कुरैशी,उमेश चंद्र यादव,सहित कई वक्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाप खूब हल्ला बोला धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से दालु राम साहू,नीलकमल ताम्रकार,अशोक कसार,जितेंद्र वर्मा,मधुसूदन राणा,संदीप गुप्ता,निर्मल जैन,देवनाथ सोनकर पार्षद वार्ड क्रमांक 02,सुरेंद्र यादव,ललित सोनकर,कलीम मोहम्मद,मुकुल यादव,डॉ अनिल सिंग,चुकु साहू,प्रहलाद यादव दानी कोकडी,अनिल साहू,तरुण देवांगन सहित भारी संख्या में कांग्रेसी धरना प्रदर्शन में मौजूद थे।

