
जामुल । पतंजलि युवा भारत जामुल के तत्वावधान में पुरे शहर में मुख्य योग प्रशिक्षक उमेश साहु के नेतृत्व में युवाओं व बच्चों को योग से जोड़ने के लिए व ‘घर घर योग, हर घर निरोग’ के साथ पारंपरिक खेलों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य पूर्ति के लिए प्रभात रैली निकाला गया |

विदित हो पतंजलि युवा भारत जामुल द्वारा नि: शुल्क योग के माध्यम से बच्चों व युवाओं को स्वस्थ व राष्ट्रवाद की ओर जोड़ने का अनुपम प्रयास किया जा रहा है |
इस योग जागरूकता प्रभात रैली से माध्यम से योग प्रशिक्षकों की टीम ने शहरवासियों से हमारे इस मुहिम से अधिक से अधिक संख्या में जुडने की अपील की है |
इस योग जागरूकता प्रभात रैली में मुख्य योग प्रशिक्षक उमेश साहु, सहयोगी प्रशिक्षक रविंद्र साहु व देवशरण जंघेल, नूतन साहू व सभी प्रशिक्षणार्थी शामिल रहे |
