
भिलाई।आज स्व.पंडित दिन दयाल जी की स्मृति में भिलाई के कुछ इंडस्ट्रीज में कंपनी के मालिकों और वहाँ कार्यरत मजदूरों को मुनगा के पौधें बाटें गए और उसी कंपनी में उन पौधों को रोपित करने के लिए कहाँ गया l

इस मुहीम की जानकारी देते हुए भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश के सदस्य निशु पांडेय ने बताया की हम
भिलाई स्थित कंपनी के मालिकों और वहाँ कार्यरत मजदूरों से मिलकर उन्हें अपनी कंपनी में अपने मजदूरों की संख्या के हिसाब से मुनगा के पौधें रोपित करने हेतु प्रोत्साहित कर रहे है और मुनगा के पत्ती, फुल और फल के प्रभाव के बारे में बता रहे है की मुनगा लगभग 300 बीमारियो के रोकथाम के लिए कारगर है इसका मुख्य उद्देश्य है श्रमिक स्वस्थ तो कंपनी स्वस्थ लगातार वृक्षारोपण तो कर रहे है l
निशु पांडेय ने आव्हान किया है की सभी फैक्ट्री के मालिक
इस मुहीम में साथ देते है तो कंपनी के श्रमिकों के स्वस्थ के साथ साथ उन सभी के साथ उनके सम्बंध भी अच्छे होंगे
और श्रमिक मेहनत कर यहाँ की बीमार कंपनी को स्वस्थ करने के लिए जी जान से मेहनत करेगा l इस अवसर पर
शारदा गुप्ता ,करमजीत सिंह ,जसवंत सिंह, हंसराज पटेल
कृष्णा अग्रवाल ,गोविंद गुप्ता ,राजेश सिंह ,भास्कर तिवारी,
दिनेश कश्यप ,दानेश्वर राव निशु पांडेय व श्रमिक गण उपस्थित थे l
