रायपुर। किताब में उधमी ब्रजलाल गोयल की छत्तीसगढ़ आने के बाद लगातार उनके द्वारा किए गए संघर्ष की कहानी इस किताब में पढ़ने को मिलेगी. इस किताब को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि ये किताब समाज को प्रेरणा देगी. बृजलाल गोयल एक ऐसे समाज सेवी है. जिनकी आत्मकथा पर किताब का विमोचन हो रहा है. बृजलाल के जीवन और उनके द्वारा जो समाज के कार्य किए गए है. उनकी किताब सब संभव है का विमोचन हुआ. इस कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुझे खुशी हो रही है.

- इस कार्यक्रम में दिल्ली और पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस और वर्तमान में आर्म्ड फ़ोर्स ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस राजेन्द्र मेंनन, सह प्रमुख अखिल भारतीय धर्म जागरण समनव्य राजेन्द्र, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सुरेश गोयल, मनोज गोयल, विकास गोयल और आशीष गोयल समेत पुरा गोयल परिवार कार्यक्रम में मौजूद रहे।







