जम्मू। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने जम्मू प्रवास के चौथे दिन रविवार को अंबफला स्थित केशव भवन में वर्चुअल माध्यम से प्रांत के 989 स्थानों से ऑनलाइन जुड़े स्वयंसेवकों को संबोधित किया. उन्होंने संघ की स्थापना से लेकर शाखाओं के विस्तार, व्यक्ति निर्माण, संगठन, राष्ट्र और संगठन के नाते आने वाले समय में एवं वर्तमान चुनौतियों आदि विषयों पर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया.

सरसंघचालक ने कहा कि 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होंगे. आज संघ 96 वर्ष का हो गया है यानि हमारा काम 96 वर्ष पुराना है. आयु में पुराना होने पर भी संघ स्वास्थ्य में, प्रवृत्ति में और शक्ति के रुप में पुराना नहीं है. संघ को हमने ऐसा ही बनाए रखना है. यह सब संघ के स्वयंसेवकों के निःस्वार्थ भाव से काम करने की भावना से ही संभव हो पाया है. जो काम संघ ने विगत 90 वर्ष में किया है, विगत 9 दशकों जितना काम हमने किया, आगे आने वाले 30 वर्ष में हमें उतना ही कार्य करने का संकल्प करना है.









