
धमधा। दुर्ग जिले के धमधा थाना इलाके के ग्राम भरनी में पति-पत्नी के विवाद में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है सुचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर तफ्तीश में जुट गई है ।

वही हत्या के बाद से आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है जानकारी के अनुसार मंजु बाई बारले के पति राजेश बारले रोज शराब पीकर आता था आपस में किन्हीं बातों को लेकर झगड़ा होता था वही आज मध्य रात्रि में विवाद हो गया आवेश में आकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी मृतक के पुत्र और बहु को घटना की जानकारी होने पर धमधा थाना को सूचना दी गई सुचना पर धमधा थाना पुलिस के आलावा फारेनसिक एक्सपर्ट मौका-ए-वारदात पहुंच कर विवेचना आरंभ कर दी वहीं आरोपी की पता तलाश जारी है थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि महिला की हत्या की गई है आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
