
डॉक्टर को ईश्वर का दूसरा रुप कहा जाता है

नई दिल्ली। नेशनल डॉक्टर डे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से निपट रहे डॉक्टरों के योगदान को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ डॉक्टर देश के फ्रंटलाइन सोल्जर साबित हुए हैं.पीएम मोदी ने कहा कि कितने ही लोग ऐसे होंगे जिनका जीवन किसी संकट में पड़ा होगा, किसी बीमारी या दुर्घटना का शिकार हुआ होगा, या फिर कई बार हमें ऐसा लगने लगता है कि क्या हम किसी हमारे अपने को खो देंगे? डॉक्टर्स को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है, तो ऐसे ही नहीं कहा जाता.पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ये पुण्य कार्य करते हुए देश के कई डॉक्टर्स ने अपना जीवन भी न्योछावर कर दिया. आज जब देश कोरोना से इतनी बड़ी जंग लड़ रहा है तो डॉक्टर्स ने दिन रात मेहनत करके, लाखों लोगों का जीवन बचाया है.बताते चलें कि नेशनल डॉक्टर डे डॉ बिधान चंद्र रॉय की स्मृति में मनाया जाता है. डॉ रॉय से समाज से बीमारियों को दूर करने और चिकित्सा विज्ञान को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया था. उनका जन्म और मृत्यु 1 जुलाई को हुई थी.
