
दुर्ग में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में वृक्षारोपण किया

दुर्ग। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर आज दुर्ग में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उपस्थित रहे।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अग्रवाल ने कहा डॉ मुखर्जी महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के पर्याय एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक हमारे प्रेरणा स्त्रोत है।राष्ट्रीय एकता के उनके द्वारा किये गए कार्य आज भी प्रसंगिक है।. जिला भाजपा के द्वारा सिकोला भाटा पटरी पार मंडल के अंतर्गत आने वाले जवाहर नगर क्रिकेट ग्राउंड मे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के स्मृति में वृक्षारोपण किया गया है। अवसर पर लाभचंद बाफना रमशीला साहू ललित चन्द्राकर नटवर ताम्रकार गजेंद्र यादव जितेंद्र साहू सहित जिला भाजपा के कार्यक्रता उपस्थित रहे।
