
जामुल ।अहिवारा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल द्वारा आयोजित बैठक वार्ड नं 14 पं दीनदयाल उपाध्याय कालोनी अटल आवास एव वार्ड नं 10 सुभाष नगर में हरेली उत्सव में मनाया गया खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को डॉ कौशल के हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया जोन कमेटी के गठन होने से वार्ड वासी महिला एवं नागरिको उत्साहित नजर आये। में मंत्री प्रवक्ता डॉ कौशल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में 20वार्डो के बूथ अध्यक्ष कार्य कारिणी बूथ प्रभारी सभी वार्डो के काग्रेस जनों की उपस्थिति में मंत्री प्रवक्ता डॉ कौशल ने जोन अध्यक्ष जोन प्रभारी समन्वय का चयन किया गया। वार्ड पार्षद रामकुमारी रामदुलार गुल्ली साहू एवं वार्ड 10 देवनाथ यादव टोनू देवागन नेतृत्व में हुआ प्रवक्ता डॉ कौशल आतिशबाजी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया हरेली त्यौहार के स्वर्णिम बेला में रापा कुदारी तथा गेड़ी की पूजा आराधना गेड़ी चढ़कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया वार्ड नं. 14 के बच्चों द्वारा नृत्य के माध्यम से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बैठक की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राज गीत अरपा पैरी के धार से किया गया।

बैठक में जोन अध्यक्ष की कार्यकारिणी की घोषणा ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर ने किया जोन अध्यक्ष प्रर्मिला साहू जोन प्रभारी सीताराम वर्मा, समन्वय राय चौधरी उपाध्यक्ष, शरीफ खान, रेणुका नायक, महामंत्री बरुण दास, गायत्री राजपूत, दीपक साहू, एम के आदित्य सचिव सोनू बर्मन, यशपाल मंडावी, पुष्पा चक्रधारी, ललीता चौधरी, कोषाध्यक्ष सुमन साहू, मीडिया प्रभारी मनोज निर्मलकर, कार्यकारिणी सदस्य रामसीग मिर्झा कमल विश्वकर्मा, बालक दास चतुर्वेदी, रेखा चौधरी, रोशनी साहू, बल्ला चौहान, बुधे साहू ब्लाक प्रतिनिधी देविका वर्मा का नामो की घोषणा की सहमती से की गयी डॉ कौशल ने नव नियुक्ति जोन के पदाधिकारियों का गुलाब भेंट कर स्वागत किया महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता चेन्नेवार ने हरेली त्यौहार तथा संगठन की मजबूती पर अपने विचार रखे कार्यक्रम के अन्त में कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश मुख्यसंगठक जे आर साहू रामसीग मिर्झा द्वारा राष्ट्र गान से कार्यक्रम की समापन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से करीम खान जिला महामंत्री प्रकाश सिंह ठाकुर, सरोजनी चन्द्राकर सुनीता चेन्नेवार, एल्डरमेन मन्नू लाल यादव, डॉ अशोक वर्मा जीवन चन्देल, दोपती साहू, महामंत्री भगत सिंह, लल्लन सिंह, संजय देशलहरे, प्रदीप सिंह, रामदुलार गुल्ली साहू, शशाक सिंह ठाकुर, गज्जू साहू, कमलेश साहू, सुनील राय, चन्द्र शेखर मीनूष ताम्रकार, लछ्मण यादव अविनाश चन्द्र, अजय जोशी अध्यक्ष जामुल ब्लाक युवक कांग्रेस, गौरव उमरे प्रदेश सचिव, दोपती साहू एल्डरमेन, सुमन वर्मा, डी के पील्ले चन्दन गुप्ता, डोमार साहू, ओम प्रकाश यादव, शशीकान्त यादव, पार्षद रामकुमारी साहू, गितेश्वरी चतुर्वेदी, डिगेश्वरी नायक, दुष्यंत देवागन, उमेश चौधरी, शैलेंद्र प्रसाद, एम आर सिद्दकी वरिष्ठ नेता मधुसूदन हिरवानी के अलावा 20 वार्डो के नागरिक गण उपस्थिति थे।
