
विशाल शाही के नेतृत्व में चला जागरूकता अभियान

भिलाई।जैसे जैसे बारिश अपने चरम ओर आ रही है वैसे वैसे भिलाई पर डेंगू का खतरा भी अधिक मंडरा रहा है लोगो को डेंगू के बचने के लिए अभी से विशाल शाही की टीम ने अपनी कमर कस लिया है जिसमे श्री राम जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडे के निर्देशानुसार बढ़ते डेंगू को देखते हुए भिलाई वासियो को बचाने के लिए सप्ताहिक बाज़ारो में जागरुकता अभियान चलाने को कहा जिसकी शुरुआत आज मंगलवार मार्केट हुडको मार्केट में डेंगू से रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके तहत सभी नागरिकों को डेंगू से रोकथाम के उपाय से अवगत कराया गया भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य विशाल शाही ने बताया की डेंगू महामारी से बचने के लिए यह अभियान मनीष पांडे जी के निर्देशन में विभिन्न चरणों में चलाया जाएगा जिसके पहले चरण के तहत आज लोगों में जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से रघु,भूषण, तेजश,पीटर,शुभम,प्रमोद, महेश,लवी,हिमेश दिनेश,अंजल,करण युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
