
भिलाई ।भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला के द्वारा जनसंघ के संस्थापक भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता एक देश एक निशान एक विधान एक प्रधान का मंत्र देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का अवतरण दिवस 6 जुलाई को मनाया गया।इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।आज के इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय भाजपा भिलाई के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू उपस्थित थे।डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जयंती के अवसर पर राकेश पांडेय जी ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक ऐसा व्यक्तित्व जो उस दौर में जब पूरे देश में केवल कांग्रेस ही कांग्रेस होती थी, तब उसकी विचारधारा से इतर भारतीय जनसंघ की स्थापना करते है जिससे आज निकल कर भारतीय जनता पार्टी बनी है यही वजह है कि बीजेपी आज भी अपनी पार्टी की विचारधारा को जनसंघ और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी से जोड़कर देखती है श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उन लोगों में गिना जाता है जिन्होंने आजाद भारत में सबसे पहले अनुच्छेद 370 के विरोध में आवाज उठाई थी उनका कहना था कि एक देश में दो निशान दो विधान और दो प्रधान नहीं चल सकते।राकेश पांडेय जी ने आगे अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से एक नारा देती आई है जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है इस बलिदान शब्द के बड़े मायने होते हैं यानि आप किसी सही मकसद के लिए शहीद हुए हों।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय, प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ट के सहसंयोजक डॉ रतन तिवारी पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे भाजपा भिलाई के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू जिला महामंत्री मारकंडेय तिवारी जिला के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, रामगोपाल शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, त्रिलोचन सिंह, सहकोषाध्यक्ष राकेश पांडेय, जिले के मंत्री रामानंद मौर्या, अवधेश चौहान, मंजूषा साहू, कार्यालय मंत्री मनोज तिवारी, सहकार्यालय मंत्री शिवसागर मिश्रा, मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल, रंजीत सिंह, अनिल सोनी, गुरजीत सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री गोपाल बिष्ट, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शरद सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष निश्चय बाजपेयी, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष समद क़ुरैशी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जटाशंकर राम, चिकित्सा प्रकोष्ट, डॉ अनुज खरे, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रताप सिंह, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट चंद्रिका यादव, व्यापारी प्रकोष्ट से मधु शाह, टी पी सिंह, सचिन ताम्रकार, सुरेश देवांगन, गोकुलेश तिवारी, भोला साहू आदि शामिल हुए यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुभाष शर्मा के द्वारा दी गयी।

