
भिलाई । चंद्रनगर में चंद्रनगर विकास समिति द्वारा दक्षिण मुखी हनुमान जी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुई l इस मंदिर के निर्माण में मोहल्ले के छोटे छोटे बच्चों ने ,महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं ने तन, मन और धन का समर्पण किया l

चंद्रनगर के नागरिकों ने आज के इस समय में हिंदु समाज के हर तबक़े को एक जुट कर इस मंदिर निर्माण और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर एक जुटता का एक शानदार उदहारण प्रस्तुत किया l चंद्रनगर विकास समिति के सदस्यों का मानना है की अब देश की जरुरत हिंदु समाज के सभी तबको एकजुट कर आपसी एकता का संदेश देना होना चाहिए अब समाज के जात- पात और बोली के नाम पर बांटने की बातो
पर अंकुश लगना चाहिए एवं हिंदु एकता का यथासंभव प्रयास करना चाहिए l इस अवसर पर चंद्रनगर के
सभी गणमान्य नागरिक सपरिवार उपस्थित थे l
