
भिलाई। भिलाई के पटरी पार के क्षेत्र को भिलाई टाऊनशिप जैसा ग्रीन बनाने के उद्देश्य से कलाकार एवं भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी निशु पांडेय व अन्य साथी गण लगातार कार्य कर रहे है जिसके अंतर्गत आज सुपेला बाजार मुख़्य मार्ग पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में वृक्षारोपण कर पौधों को संरक्षित रखने जाली लगाई गयी निशु पांडेय ने बताया की हम पिछले तिन वर्षों से वृक्षारोपण को लेकर लगातार काम कर रहे है परंतु अभी भी लक्ष्य से दूर है टाउन शिप जैसी हरियाली प्राप्त
करने के लिए यहाँ के लोगो में कॉम्पिटिशन की भावना
जो जगाना होगा l
जिस तरह लोग कॉंक्रीट के जंगल बनाने की होड़ में तन मन और धन से सभी लगे है उसी प्रकार पेड़ के जंगल के निर्माण के लिए लोगों का साथ मिल जाए तो लक्ष्य को पाना आसान होगा

आज वृक्षारोपण के इस अवसर पर भिलाई भाजपा महामंत्री शंकर लाल देवांगन, भाजपा वरिष्ठ नेता शारदा गुप्ता, पर्यावरण प्रेमी करमजीत सिंह , बंटी नाहर, बॉबी देवोल,संजय खंडेलवाल, हंसराज पटेल ,अखिलेश गुप्ता ,अरविन्द वर्मा ,शिव शंकर यादव , गिरीश तिवारी
अखिलेश सिंह ,दानेश्वर राव , निशु पांडेय व सुपेला बाजार के व्यापारी गण उपस्थित थे l सुपेला के व्यापारी बंटी नाहर
ने आज लगाये गये पौधों को पानी देने और देखरेख करने की जिम्मेदारी ली है l
