अफगानिस्तान में बने हालात पर केंद्र सरकार ने दिया भरोसा, कहा- भारत और भारतीयों की सुरक्षा लिए हर उपाय करेंगे

शेयर करें

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा काबुल पर नियंत्रण पा लेने के बाद अब वहां मौजूद भारतीयों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार लगातार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। बता दें कि सोमवार को अफगानिस्तान में चल रहे घटनाक्रम पर भारत सरकार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। भारत सरकार ने कहा कि अफगानिस्तान में बनी स्थिति पर हम लगातार स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है। अपने नागरिको की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी हमारी प्राथमिकता है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि, अफगानिस्तान में भारतीयों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार सभी आवश्यक कदम उठाएगी। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अफगानिस्तान में रह रहे अफगान सिख और हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों के संपर्क भारत सरकार बनी हुई है और जो लोग अफगानिस्तान को छोड़ना चाहते हैं, उन्हें जो भी सुविधाएं चाहिए, वो मिलेंगी।

अरिंदम बागची ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में काबुल में सुरक्षा की नजर से हालात काफी खराब हो गए हैं। यहां तक कि यह स्थिति और तेजी से बदल रही है।” उन्होंने कहा कि कई अफगानी ऐसे भी हैं, जोकि काफी लंबे समय से पारस्परिक विकास, शिक्षा और आपसी मेलजोल बढ़ाने के लिए भारत के सहयोगी रहे हैं। भारत उनके साथ खड़ा है।

बागची ने सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की जानकारी देते हए कहा कि, जो भारतीय अफगानिस्तान में फंसे हैं उनकी सुरक्षा के लिए लगातार एडवायजरी जारी कर रहे हैं, जिनमें उनसे कहा जा रहा है कि वो तुरंत भारत वापस आएं। उन्होंने कहा कि हमने लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए इमरजेंसी नंबर बांटे हैं। हम जानते हैं कि अफगानिस्तान में अभी भी कुछ भारतीय नागरिक हैं जो वापस लौटना चाहते हैं और हम उनके संपर्क में हैं।(newsroom post )

Sparsh
  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह से की मुलाकात
    • June 6, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंनई दिल्ली // छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माओवादी विरोधी…

    और पढ़ें
    लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री ने डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया
    • June 1, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदिल्ली // लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा, सरकार ने देवी अहिल्याबाई को…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *