
युवती हुई साइबर अटैक की शिकार आरोपी मुंबई में गिरफ्तार

दुर्ग ।। 2 जून 2020 को आरोपी अदनान शेख पिता आवेश शेख निवासी मछली पारा मुंबई द्वारा प्रार्थीयो के नाम की फेक आईडी बनाकर गूगल से फोटो निकाल कर अश्लील फोटो एवं मैसेज करने एवं अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर अकाउंट में पैसा डालने बोलकर 50000/ ₹ का डिमांड किया था जिससे युवती है भयवश 1000/₹ आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी थी युवती की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 645 / 2020 धारा 509, 384 भादवी 66 सी आईटी एकट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी राजेश बागड़े के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर विवेचना दौरान पुलिस द्वारा 900 किलोमीटर दूर नंदुरवार (महाराष्ट्र)जाकर घेराबंदी कर आरोपी अदनान शैक्ख पिता आवेश शेख निवासी मछली पारा मुंबई के नंदूरवार ( महाराष्ट्र) से पकड़ कर थाना लाया गया आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक लखन साहू आरक्षक ललित साहू एवं क्रांति शर्मा का सराहनीय योगदान रहा
