
किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा 11 व 12 फ़रवरी को भिलाई में पदयात्रा

छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार,जिला काँग्रेस कमेटी,भिलाई( जिला- दुर्ग) की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में सुपेला कोसा नगर ब्लाक में वार्ड 1 खम्हरिया, जुनवानी में बजरंग बली मंदिर में पूजा अर्चना कर किसानों के अधिकारों के समर्थन में काँग्रेसजन किसानों के साथ अपनी प्रतिबद्धता और एक जुटता निभाते हुए ग़ांधी वादी तरीके से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे 11 फरवरी को पदयात्रा का शुभारंभ खम्हरिया से होकर जुनवानी परिया पारा से सूर्या मॉल होते हुए स्मृति नगर से मॉडल टाउन,नेहरू नगर होते हुए कोसा नगर में भ्रमण कर दीक्षित कालोनी कांति दर्शन में 2 बजे से 3 बजे तक आरक्षित। 3 बजे से यात्रा पुनः राधिका नगर से प्रारम्भ होकर कृष्णा नगर से फरीद नगर होते हुए बजंरग पारा पुरानी बस्ती से अवन्ति बाई चौक कोहका पहुँच कर आम सभा का आयोजन किया जावेगा। तथा दूसरे दिन 12 फरवरी को पदयात्रा का शुभारंभ सुबह 7 बजे से डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक (गदा चौक) से प्रारम्भ होकर इंदिरा नगर शीतल मंदिर सुपेला पुरानी बस्ती होते हुए कांट्रेक्टर कॉलोनी से परदेशी चौक होते हुए रामनगर, राजीव नगर, गुरुनानक नगर में भ्रमण कर 2 बजे से 3 बजे तक आरक्षित रखा जाएगा। 3 बजे से यात्रा पुनः वैशाली नगर,शांति नगर,से कुरूद से कैलाश नगर, ढांचाभवन , घासीदास नगर हाउसिंग बोर्ड में पहुँच कर आम सभा का आयोजन किया जावेगा।
सभी विधायक, पूर्व विधायक,पूर्व महापौर, प्रदेश के सभी पदाधिकारी,महिला काँग्रेस, सेवादल,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,युवा काँग्रेस,NSUI,जिला,ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा समस्त पदाधिकारीयो,पार्षद, पूर्व पार्षद, बूथ अध्यक्ष, बूथ कमेटी के प्रभारियों एवं समस्त काँग्रेसजन अधिक से अधिक संख्या में पदयात्रा में सम्मलित होवें।
