
दुर्ग। नगर निगम सीमा अंतर्गत वार्ड 43 में आज विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभापति राजेश यादव वार्ड पार्षद एवं वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,एल्डरमेन राजेश शर्मा,के अलावा वार्ड के नागरिकों के बीच दो जगहों लागत 6 लाख 25 हज़ार का सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। यहाँ होगा बनेगा सीमेंटीकरण सड़क राम लाल के निवास से लेकर कुरूप के निवास तक 2 लाख और दूसरा सहगल ऑटो से लेकर शर्मा निवास तक 4 लाख 25 हज़ार रुपये से होगा सड़क निर्माण।

इस कार्यक्रम के मौके पर पूर्व पार्षद प्रकाश गीते, संजय डहरवाल,रामलाल यादव, ईश्वर साहू,आनंदराम साहू,राजेन्द्र सहगल,दुलारी निर्मलकर, पूर्णिमा मोलकर,प्रभा डडसेना, राकेश यादव,रमेश यादव के अलावा अशोक यादव समेत वार्ड के नागरिकगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
