डेंगू रोकधाम पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नही चलेगी,डेंगू की रोकधाम के लिए हमे सामूहिक रूप से कार्य करने होंगे :महापौर

शेयर करें


शहर में कल से डेंगू रोकथाम हेतु महा सफाई अभियान की शुरुआत:. ..

दुर्ग। निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज अपने कक्ष पर निगम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में मच्छर जनित रोगों डेंगू,मलेरिया की कारगर रोकधाम करने आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर एमआईसी प्रभारी दीपक साहू,संजय कोहले, जमुना साहू,पार्षद नीता जैन,अरुण सिंह,एल्डरमेन रत्ना नारमदेव,अजय गुप्ता,हरीश साहू और स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सफाई दरोगा उपस्थित थे।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने डेंगू से बचाव के संबंध में स्वस्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिसके तहत कल से शहर में डेंगू से बचाव हेतु महाअभियान की शुरुआत की जावेगी सभी सफाई दरोगा और सुपरवाइजर अपने-अपने प्रभार के वार्ड में प्रतिदिन नियमित रूप से वार्ड पार्षदों से सहयोग प्राप्त कर प्रत्येक घरों का भ्रमण करेंगे एवं डेंगू से बचाव हेतु उपाय से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान के तहत अपने वार्डो में मौजूद रहकर नागरिको को डेंगू से बचाव के उपाय से अवगत करवाएंगे। स्वास्थ्य विभाग एवं मलेरिया विभाग की टीम द्वारा अब तक 29 घरों का भ्रमण किया जा चुका है ।यह कार्य निरंतर जारी रहेगी डेंगू से बचाव हेतु वार्ड के अंदर स्थित गड्ढों में जहां जलभराव की स्थिति बनी हुई है उनमें जला हुआ आयल डाला जावेगा वार्डों में टेमीफास का स्प्रे से छिड़काव किया जाएगा। वार्ड में 120 नग सीकर मशीन से 60 वार्डों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। निकाय के प्रत्येक घरों में कूलर के पानी को साफ करने हेतु सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनके द्वारा अब तक 16388 घरों में संपर्क किया जा कर 11113 कूलर एवं 7698 पानी टंकियों की सफाई करवाने की जानकारी बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई। महापौर ने कहा कि महासफाई अभियान के तहत सभी नालियों की सफाई कराने नालियों में पानी ना रुके एवं डेंगू का लार्वा पैदा ना हो इसके लिए जला हुआ ऑयल एवं टेमीफास डाले जाने एवं स्प्रे मशीन के माध्यम से प्रत्येक घरों में दवाई छिड़काव को प्राथमिकता से कराए लापरवाही बिल्कुल न करें

Sparsh
  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु करेंगी पुरस्कृत
    • July 13, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंबिलासपुर, कुम्हारी, बिल्हा, रायपुर, अंबिकापुर, पाटन और बिश्रामपुर जैसे शहरों पुरस्कार के लिए चयनित नगरीय निकायों को मुख्यमंत्री श्री साय और उप मुख्यमंत्री श्री साव ने दी बधाई रायपुर…

    और पढ़ें
    शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में पी.पी.टी./नान-पी.पी.टी. एवं लेटरल एंट्री की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु अन्तिम अवसर
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग // तकनीकी शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर द्वारा पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन कांउसिलिंग का कार्यकम जारी किया गया है। इस हेतु उनके अधिकारिक वेबसाईट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *