
दुर्ग। प्रदेश में आज 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई और 40 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। पूरे छत्तीसगढ़ में 26934 टेस्ट हुये जिसमे 37 लोग पॉजिटिव पाए गए .पॉजिटिव मरीजो के मिलने का प्रतिशत 0.14 रहा।

दुर्ग जिले में आज 1920 सैंपल की जाँच की गयी जिसमे एक भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नंही पाया गया एवं 1 मरीज ठीक हो कर घर वापस पहुचा साथ ही जिले में आज भी एक भी मरीज की मृत्यु नंही हुयी।
