
भिलाई । एकात्म मानववाद विचार धारा , अंत्योदय एवम भारतीय जनसंघ के प्रणेता पंडित दिन दयाल उपाध्याय की जयंती समारोह का आयोजन 25 सितम्बर को वन्दे मातरम अपार्टमेंट परिसर में आयोजित किया गया कार्यक्रम में सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर तिलक लगा कर शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विजय सिंग द्वारा किया गया ,कार्यक्रम में मुख्यरूप से दुर्ग सांसद विजय बघेल , वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन,श्रीनिवास खेड़िया भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के महामंत्री शंकर लाल देवांगन , एस एन सिंग , प्रभुनाथ मिश्रा , एन पी दीक्षित , डॉ दिप चटर्जी , श्रीस अग्रवाल , संजय दानी , योगेंद्र सिंह ,सुभाष कस्तूरे , प्रमोद सिंह , मदन सेन , पीयूष मिश्रा , भोजराज सिन्हा , ललित मोहन महेश वर्मा , जयप्रकाश यादव , दीपक रावणा , विजय चौधरी , राजा ठाकुर , रजनीकांत पांडेय , मनोज ठाकरे ,प्रदीप पांडेय ,अजय पांडेय , सहित सैकड़ों भारती जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
