नई दिल्ली । भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) को यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा है। सभी जजों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया और इसके साथ ही लवलीना का फाइनल में जाने का सपना चकनाचूर हो गया और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। लवलीना के कांस्य जीतने के साथ ही भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अपना तीसरा पदक हासिल कर लिया है। वहीं पीएम मोदी ने लवलीना को कास्य पदक जीतने पर ट्वीट कर बधाई दी है।

पीएम मोदी ने लिखा, अच्छी तरह से लड़ा लवलीना बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है। उसकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प सराहनीय है। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई।









