Tokyo Olympics: बॉक्सर लवलीना के ब्रॉन्ज जीतने पर PM मोदी का रिएक्शन, कह दी दिल छू देने वाली बात

शेयर करें

नई दिल्ली । भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) को यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा है। सभी जजों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया और इसके साथ ही लवलीना का फाइनल में जाने का सपना चकनाचूर हो गया और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। लवलीना के कांस्य जीतने के साथ ही भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अपना तीसरा पदक हासिल कर लिया है। वहीं पीएम मोदी ने लवलीना को कास्य पदक जीतने पर ट्वीट कर बधाई दी है।

पीएम मोदी ने लिखा, अच्छी तरह से लड़ा लवलीना बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है। उसकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प सराहनीय है। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई।

Sparsh
  • Related Posts

    प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया
    • November 1, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंप्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि की  घोषणा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया है। श्री मोदी ने इस हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की भी कामना की। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के निकट परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने X पर पोस्ट किया “आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हों। PMNRF से जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये  अनुग्रह राशि दी जाएगी

    और पढ़ें
    26 अक्टूबर को पाटन के ग्राम झाड़मोखली में होग खेल मेला का भव्य आयोजन
    • October 24, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग // पाटन विकासखंड के ग्राम झाड़मोखली में निरंतर 34 वर्ष से दीपावली के बाद और रानीतराई मंडाई के पहले दिन रविवार को खेल मेले का आयोजन होता है,…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *