स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उ.मा.शाला स्कूल का शुभारंभ विधायक महापौर ने बच्चों को किताबे और ड्रेस वितरण एवं भवन निर्माण का भूमिपूजन किया

शेयर करें

दुर्गं नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आज प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाली छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही। इस कड़ी में आज छ ग वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री का दर्जा अरुण वोरा ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उ.मा.शाला दीपक नगर में शुभारंभ किया और निर्माण,आहाता,शौचालय निर्माण एवं संधारण कार्य लागत 155.00 लाख के भूमिपूजन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वोरा ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सकारात्मक सोच से छत्तीसगढ़ सरकार ने उन परिवारों के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है, जो कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाने में समर्थ नहीं थे। छत्तीसगढ़ शासन ने गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के बेहतर शिक्षा के प्रबंध में एक और कड़ी को शामिल कर लिया है। यह कड़ी अंग्रेजी मीडियम के सरकारी स्कूल हैं,जहां बच्चों को मुफ्त में राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से दिए जाने की पहल शुरू कर दी गई है।छत्तीसगढ़ जैसे हिंदी भाषी,इस मौके पर परिषद में सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं किया।


महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा राज्य के छात्रों की प्रतिभा निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के काबिल बनाने के उद्देश्य से अंग्रेजी मीडियम में अध्ययन-अध्यापन को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद के नाम से इंग्लिश मीडियम के स्कूल की शुरूआत की गई है।

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम का यह दुर्ग शहर मेंपहला स्कूल का शुभारंभ किया गया।
जल्द निर्माण इस स्कूल में दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा देने सर्व सुविधा युक्त प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय, ओपन जिम, बच्चों की खेलने की सुविधा, आडिटोरियम, शौचालय, साइकल स्टैंड, स्वच्छ पानी पीने की उत्तम व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं होगी। बेहतर और उत्कृष्ट शिक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर के साथ अध्यापन कराया जाएगा।

स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी उ.मा.शाला दीपक नगर के वर्तमान मे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा पहली में 40, दूसरी में 42, तीसरी में 41, चैथी में 42 पांचवी में 41, छठवीं में 43, सातवी में 40, आठवी में 40, नवमी में 39 दसवी में 35 ग्यारहवी में 30,बारहवीं में 35 कुल इस तरह स्वामी आत्मानंद शासकीय आज के इस स्कूल में विद्यार्थी अध्यनरत है।

आज के कार्यक्रम में आयुक्त हरेश मंडावी,सभापति राजेश यादव, जिला अध्यक्ष,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,वार्ड पार्षद मीना सिंह, बिजेंद्र भारद्वाज,छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस जवाबदेही प्राधिकार सदस्य रामकली यादव, कार्यपलान अभियंता एमपी गोस्वमी,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,सचिव विकास यादव,प्राचार्य वंदना पांडेय, मनीषा अवस्थी,नेहा मजूमदार,एम अवस्थी,राजेश्वरी मिश्रा सहित एवं शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे

Sparsh
  • Related Posts

    राज्यपाल श्री डेका से छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट
    • July 16, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश पाण्डेय ने सौजन्य भेंट की। उन्हों ने रायपुर जिले…

    और पढ़ें
    ऑपरेशन सिन्दूर: भारत की ताकत, संकल्प और वैश्विक नेतृत्व क्षमता का प्रमाण- मुख्यमंत्री श्री साय
    • July 16, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर, 15 जुलाई 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कुशल रणनीति और नेतृत्व क्षमता को पूरे…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *