
भिलाई । भारत में सेवा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्था ह्यूमन सोशल फाउंडेशन हनुमानगढ़ राजस्थान के द्वारा नेशनल कांफ्रेंस राष्ट्रीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे हमारी संस्था श्री साईनाथ जन सेवा समिति भिलाई छत्तीसगढ़ को रक्तदान व सेवा क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्माननित किया गया। यह सम्मान समिति के सभी सदस्यो को समर्पित है जो दिन रात अपनी सेवाएं देकर जरूरतमंदों की सहयोग करते है। और इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यो से वे सभी संस्थाए जो अपने अपने क्षेत्रों में निस्वार्थ सेवा भावना से कार्य कर रहे है। उन सभी संस्थाओ का राष्ट्रीय सम्मान से सम्माननित किया गया। छत्तीसगढ़ से श्री साँईं नाथ जन सेवा समिति भिलाई से जी. माधव राव, रेड ड्राप छत्तीसगढ़ से सूरज साहू व रक्त मित्र राजनांदगांव से फनेन्द्र जैन आदि ने राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किये।

समिति के अध्यक्ष जी. माधव राव ने देश के सभी रक्त मित्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर समय, हर संकट काल में जरूरमंद लोगो को रक्त उपलब्ध सिर्फ रक्त मित्रो के द्वारा ही किया जाता है चाहे दिन हो या रात हर समय रक्तदान करने के लिए उपलब्ध रहते है। ह्यूमन सोशल फाउंडेशन हनुमानगढ़ राजस्थान के संस्थापक सचिन सिंगला एव फाउंडेशन के सभी सदस्यो को इस भव्य राष्ट्रीय आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
