
सामाजिक विकास एवं सेवा के क्षेत्र में महिलाओं की अहम भूमिका

बेमेतरा ।। सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा गौतम 6 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 6 यूनिट रक्त प्राप्त किया गया इस शिविर में श्रीमती वर्षा गौतम ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर 30वा रक्तदान किया श्रीमती वर्षा व समाजसेवा के साथ रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर अपनी सेवाएं देती रहती हैं और समाज को भी संदेश देती है कि महिलाएं भी समाज के विकास के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें और प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाएं ।इस अवसर पर जिला अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ वंदना बेले लैब टेक्नीशियन रक्षंदा तरन्नुम अस्पताल सलाहकार आरती दत्ता लायनेस क्लब से ललिता साहू सुमिता यादव रश्मि ताम्रकार आरती यादव शशि तिवारी नीतू कोठारी ज्योति सोनी वर्षा साहू रुपाली सोनी राजेश सोनी तुषार गौतम हिमानी गौतम भूपेंद्र गौतम स्वीटी सलूजा पूनम सलूजा विनोद राघव मीनाक्षी हिंगोली और वंदना हिंगोली आदि उपस्थित थे
