1 करोड़ देने के वादे को केजरीवाल ने आजतक नहीं किया पूरा, शहीद जवान की पत्नी पहुंची HC, जारी हुआ नोटिस

शेयर करें

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले साल ऐलान किया था कि, कोरोना वायरस की वजह से सरकारी कर्मचारी व पुलिसकर्मियों के निधन पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। वहीं दिल्ली पुलिस के शहीद जवान अमित राणा, जिनका निधन पिछले साल कोरोना से हो गया था, उनका परिवार आज भी केजरीवाल के इस वादे के पूरे होने की आस में हैं। बता दें कि अमित राणा के शहीद होने से पहले ही केजरीवाल ने इस तरह का ऐलान किया था। वहीं जब अमित राणा ने कोरोना काल में अपनी शहादत दी तो उनका परिवार आजतक केजरीवाल के वादे के मुताबिक एक करोड़ रुपये सहायता राशि नहीं पा सका है। इसको लेकर एक साल से अधिक का समय हो चुका है। ऐसे में शहीद जवान अमित राणा की पत्नी ने अब दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है।गौरतलब है कि इससे पहले अमित कुमार की पत्नी पूजा राणा ने इसी साल 25 मई को केजरीवाल के नाम एक पत्र लिखकर उन्हें उनके वादे को याद दिलाया था। पूजा राणा ने लिखा था कि, मुख्यमंत्री जी, आपने सहायता स्वरूप एक करोड़ रुपये देने का वादा मीडिया व ट्विटर के जरिए किया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी मुझे वो राशि नहीं मिली है। आपने कुछ लोगों को निधन के बाद दस दिन के अंदर ही सहायता राशि दे दी, तो फिर मेरे साथ ही भेदभाद क्यों? पूजा ने आगे लिखा है कि, “श्रीमान जी, मेरा एक चार साल का बेटा और चार महीने की बेटी है। आज मुझे उनके भविष्य की चिंता सता रही है। यदि एक मुख्यमंत्री अपने वादे/घोषणा को पूरा नहीं करेगा तो मैं शायद आगे जीवन में किसी पर विश्वास ना कर पाऊं।”हालांकि इस पत्र के बाद भी केजरीवाल सरकार की तरफ से अपना वादा नहीं निभाया गया। ऐसे में अब बेबसी में शहीद अमित कुमार की पत्नी ने न्यायालय का सहारा लिया है। जिसके बाद अब हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को नोटिस जारी कर अनुग्रह राशि देने में हुई देरी पर जवाब मांगा है।(साभार newsroompost)

Sparsh
  • Related Posts

    प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया
    • November 1, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंप्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि की  घोषणा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया है। श्री मोदी ने इस हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की भी कामना की। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के निकट परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने X पर पोस्ट किया “आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हों। PMNRF से जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये  अनुग्रह राशि दी जाएगी

    और पढ़ें
    ऑपरेशन सिंदूर ने दिया वैश्विक संदेश कि भारत हर चुनौती का जवाब देने के लिए सदैव तैयार है : नौसेना कमांडरों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री
    • October 24, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदिल्ली // रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 23 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली में नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *