
शासन द्वारा 2 अगस्त से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया गया है।

दुर्ग। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के आदेश और निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य विभाग अमला सभी शासकीय एवं निजी स्कूल के पूरा परिसर को सेनीटाइज किया जा रहा है! नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूलों और विद्यालय के खिड़की, दरवाजे, टेबल, कुर्सी, पढ़ाई के उपयोग में लाए जाने वाली वस्तुओं सहित पूरे परिसर के समस्त क्षेत्रों में सेनीटाइज करा रहे हैं!
निगमायुक्त हरेश मंडावी ने स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को निर्देशित करते हुए कहा :-
दुर्गं निगम क्षेत्र अंतर्गत स्कूल परिसरों में अच्छे तरीके से सेनीटाइज करें और स्कूलों के प्राचार्यो से इस हेतु प्रमाण पत्र भी ले! कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल का इस्तेमाल सैनिटाइज के लिए किया जा रहा है!बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए राज्य शासन ने एहतियात के साथ एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है!जिसके तहत दुर्ग निगम के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में सैनिटाइजेशन अभियान चला जा रहा है।
