
टीकाकरण ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य,पंजीयन कर टीकाकरण का लाभ ले सकते है हितग्राही

दुर्गं। निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने बताया कि निगम क्षेत्र में टीकाकरण के लिए कोविदशील्ड की उपलब्धता के आधार पर गुरुवार 29 जुलाई को
20 केंद्रों में तैयार किए गए है।हितग्राही इन केंद्रों में पहुँचकर वैक्सीन का लाभ ले सकते है।
महावीर कोविड़ सेंटर,धमधा नाका,पोटिया कला,बधेरा,दिगाम्बर जैन मंदिर,नवीन प्राथमिक शाला,आदित्य नगर,नवीन प्राथमिक शाला पद्मनाभपुर,गया बाई स्कूल,गया नगर,तुलाराम स्कूल आर्य नगर,बोरसी भाठा स्कूल,सुराना कालेज,केलाबाड़ी,सिंधी धर्म शाला,पुलगांव स्कूल,उरला स्कूल,मिडिल स्कूल पोटियाकला,सिकोला भाठा स्कूल,बाज़र चौक,कसारीडीह स्कूल,साई मंदिर के सामने,सरदार बल्लभ भाई पटेल,केंद्रीय जेल, के अलावा कृष्ण धर्मशाला गंजपारा में वैक्सीन की 20 केंद्रों व्यवस्था की गई है।
जिसमें 18 + एवं 45 + आयु वर्ग के लिए प्रथम एवं द्वितीय डोज वैक्सीन लगाए जाएंगे।
