
जामुल में आज से राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन आसपास के कृषक ले जानकारी

जामुल ।। जामुल में आज से राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन ।। छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार दुर्ग जिला मे 16 मार्च से 31 मार्च तक तहसील स्तरीय राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके तहत सम्बन्धित राजस्व अधिकारी , राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं ग्राम कोटवार उपस्थित रह कर संबंधित पटवारी हल्का के कृषको के राजस्व संबंधी समस्या का निदान व समस्या के निदान का मार्ग दर्शन शिविर स्थल मे किया जायेगा। राजस्व निरीक्षक नरसिंह साहू ने क्षेत्र के कृषको से अपील की है। गुरुवार 18 मार्च को पटवारी हल्का न0 18 का जामुल पटवारी कार्यालय संतोषी चौक मे राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया है। जामुल क्षेत्र के कृषक गण इस शिविर मे भाग ले कर अपनी राजस्व संबंधित समस्या का निदान करने हेतु व राजस्व संबंधी जानकारी लेने भाग ले।
