
राजस्व पखवाड़ा शिविर ग्राम ढोर में किसानों की समस्या व निराकरण की जानकारी दी

राजस्व पखवाड़ा शिविर ग्राम ढोर में किसानों की समस्या व निराकरण की जानकारी दी :
जामुल। बुधवार को ग्राम पंचायत भवन ढौर पटवारी कार्यालय में राजस्व निरीक्षक मंडल जामुल तहसील व जिला दुर्ग नरसिंह साहू के उपस्थिति में पटवारी हल्का न0 17 मे ग्राम कचान्दुर व ढौर के कृषको के समस्या का मौके पर निदान व दिशा निर्देश हेतु, राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पाँच कृषक परिवार के नामांतरण प्रकरण, एक कृषक का नक्सा दुरुस्ती व छ:कृषक शिविर मे उपस्थित राजस्व विभाग के अधिकारी से अपने भूमि से संधित समस्या की जानकारी व उसके निराकरण की जानकारी लिए। ढौर के राजस्व पखवाड़ा शिविर मे जनपद पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति व जनपद सदस्य ढौर पन्ना लाल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
