राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पहुंचे अपने पैतृक गांव माथे से लगाई जन्‍मभूमि की मिट्टी

शेयर करें

कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समय अपने पैतृक गांव के दौरे पर हैं. रविवार सुबह वह उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर देहात जिले के परौंख (Paraukh) गांव पहुंचे. यहां पर  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर कोविंद काफी भावुक नजर आए. हेलीकॉप्‍टर से उतरते ही उन्‍होंने अपनी जन्‍मभूमि की मिट्टी को माथे से लगाया. इस मौके पर राष्‍ट्रपति कोविंद के अधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में मां और जन्‍मभूमि स्‍वर्ग से भी बढ़कर बताया गया. ट्वीट में लिखा गया, ‘जन्मभूमि से जुड़े ऐसे ही आनंद और गौरव को व्यक्त करने के लिए संस्कृत काव्य में कहा गया है: जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी. अर्थात जन्म देने वाली माता और जन्मभूमि का गौरव स्वर्ग से भी बढ़कर होता है.’जिले के पुलिस अधीक्षक के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि पटेल और आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति कोविंद का उनके पैतृक गांव परौंख में स्वागत किया है. इसके बाद कोविंद अपनी पत्‍नी और बेटी के साथ पथरी देवी मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. कोविंद ने पटेल और आदित्यनाथ के साथ परौंख गांव का दौरा भी किया.कोविंद यहां कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे. इसमें परौंख गांव के प्राथमिक स्कूल में लोगों को संबोधित करना शामिल है. इसके अलावा कोविंद अपने पुराने परिचितों, विधायकों और भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे।. (साभार जी न्यूज डेस्क)

Sparsh
  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह से की मुलाकात
    • June 6, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंनई दिल्ली // छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माओवादी विरोधी…

    और पढ़ें
    लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री ने डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया
    • June 1, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदिल्ली // लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा, सरकार ने देवी अहिल्याबाई को…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *