
धमधा । पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर धमधा थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर 5 साल पुराने 2016 में अपराध घटित कर फरार आरोपी को नवलपुर बेतिया बिहार से पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है ।

दरअसल मामला 2016 में आरोपी सुनील मांझी उर्फ़ अनिल मांझी पिता टिकोरी मांझी 26 वर्ष ने क्षेत्र के दो नाबालिक बच्चियों को बहला-फुसलाकर बिहार ले गया था पुलिस इस मामले में लंबी तफ्तीश एवं लोकेशन के मुताबिक पंजाब,दिल्ली चकमा देकर भाग निकला था वही आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर धमधा थाना लाकर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिकअभिरक्षा में जेल भेजा गया।
