पुलवामा हमले के वीरशहीदों को याद कर दिये जलाकर श्रंद्धाजलि अर्पित किए

पुलवामा हमले के वीरशहीदों को याद कर दिये जलाकर श्रंद्धाजलि अर्पित किए:
जेवरा ।। स्वामी विवकानन्द विचार क्रांति द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है. जेवरा सिरसा चौक में विवेकानंद विचार क्रांति मंच के तत्वाधान में दिए जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री संतोष मार्कण्डेय ने कहा , ‘मैं उन बहादुर सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान गवां दी,.देश उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा,हम उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे जिन्होंने इस हमले में अपने लोगों को खोया’ मंच के संयोजक निकश साहू ने कहा ‘पुलवामा में हुये आतंकी हमले में देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले सेना के अमर वीर जवानों की शहादत को सादर नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि’.इस कार्यक्रम में भोला कुम्भकार, भोजराज वासु, सुरेंद्र साहू, मनीष वैष्णव, पूनम तिवारी,इंद्रभान पाटिल,सुनील कुम्भकार, शीतल साहू, हिमांशू साहू, अनुभव पाटिल आदि सहित गणमान्य नागरिको ने अपनी सहभागिता दी







